राष्ट्रपति ने दिया व्यक्ति के मौलिक अधिकारों को बनाए रखने का संदेश, हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष भी हुए शामिल
मानव अधिकार दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। कार्यक्रम के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मौलिक अधिकारों को बनाए रखने और सबकों साथ लेकर चलने का संदेश दिया।
चंद्रशेखर धरणी: मानव अधिकार दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। कार्यक्रम के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मौलिक अधिकारों को बनाए रखने और सबकों साथ लेकर चलने का संदेश दिया। इस दौरान हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा और आयोग के सदस्य कुलदीप जैन और दीप भाटिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरियाणा मानवाधिकर आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से हर साल 10 दिसंबर को “मानव अधिकार दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।