महाकुंभ को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां, 13 जनवरी से शुरू होगा अमृत स्नान का सिलसिला
अब तक कई अखाड़ों का छावनी प्रवेश हो चुका है बाकी बचे हुए अखाड़े भी जल्द छावनी प्रवेश करेंगे, जिसके बाद 13 जनवरी से महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ होगा
संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ के शुरू होने में अब महज गिनती के ही दिन बचे हैं ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी इंतजामों को और पुख्ता किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के मौके पर श्रद्धालुओं से टोल-टैक्स नहीं वसूलने का फैसला लिया। वहीं यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी खुद तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े धर्म और अध्यात्म के मेले को देखने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं।
मेले के लिए साधु-संतों के पहुंचने का सिलसिला करीब महीने भर से चल रहा है। अलग-अलग अखाड़ों की दिव्य पेशवाई निकल रही है और साधु-संत महाकुंभ के लिए नगर प्रवेश कर रहे हैं।
बता दें कि अब तक कई अखाड़ों का छावनी प्रवेश हो चुका है बाकी बचे हुए अखाड़े भी जल्द छावनी प्रवेश करेंगे, जिसके बाद 13 जनवरी से महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ होगा और इसके साथ ही संगम में आस्था की डुबकी लगाने का क्रम यानी अमृत स्नान शुरू हो जाएगा।
What's Your Reaction?