महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियां तेज, VVIP मेहमानों के लिए तैयार हो रही रॉयल टेंट सिटी
यह टेंट सिटी गंगा पार के अरैल इलाके में बसाई जा रही है जहां से बोट के रास्ते संगम नोज़ काफी करीब है।
प्रयागराज में जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी कैटेगरी के सरकारी और गैर सरकारी मेहमानों के लिए तीन इलाकों में टेंट सिटी बनाया जा रहा है जिसमें कि एक बड़ी टेंट सिटी और दो छोटी टेंट सिटी है। हालांकि अभी टेंट सिटी का काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन टेंट सिटी ने महाकुंभ की रौनक बढ़ा दी है।
बता दें कि यह टेंट सिटी गंगा पार के अरैल इलाके में बसाई जा रही है जहां से बोट के रास्ते संगम नोज़ काफ़ी क़रीब है। प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में तीन अलग अलग इलाकों में टेंट सिटी बसाई जा रही है। सभी टेंट में होटल के कमरों जैसी सभी सुविधाएं होंगी। वहीं, अरैल टेंट सिटी में 2 हजार वीआईपी टेंट की अनुमति दी गई है साथ ही झूंसी में 200 वीआईपी टेंट लगाए जा रहे हैं जबकि परेड ग्राउंड में 110 वीआईपी टेंट लगाए जाएंगे। टेंट सिटी में बिजली, सफाई और सुरक्षा का काम पर नजर मेला प्रशासन के अधिकारी रख रहे हैं।
What's Your Reaction?