Paris Olympic 2024: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने जीता Bronze, खुशी से झूम उठा परिवार

अमन ने पिछले महीने ही 21 साल पूरे किए थे और वे इतनी कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। अमन से पहले ये रिकॉर्ड सिंधू के नाम था जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था

Aug 10, 2024 - 06:59
 51
Paris Olympic 2024: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने जीता Bronze, खुशी से झूम उठा परिवार
Advertisement
Advertisement

पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को बिरोहड गांव के भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के पहलवान डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

अमन सहरावत के परिवार ने अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाया क्योंकि उसने पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को छठा मेडल दिलवाया हैं।

उनके प्रदर्शन से उनका परिवार बेहद खुश था।

पहलवान अमन सहरावत के दादा मांगेराम सहरावत ने कहा, "मैंने पूरा खेल देखा और मुझे पता था कि वे मेडल जरूर जीतेगा।"

वहीं उनकी चचेरी बहन ज्योति ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। ये ब्रॉन्ज भी हमारे लिए गोल्ड मेडल की तरह है।"

उनकी दादी अंची देवी ने कहा, ''मैं उनके प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।''

उनके युवा चचेरे भाई अमित सहरावत ने कहा, "अपने भाई की तरह, मैं भी (देश के लिए) गोल्ड मेडल लाऊंगा।"

अमन के चाचा सुधीर ने कहा, "उसने किसी को निराश नहीं किया और देश के लिए ब्रॉन्ज जीता। मुझे उम्मीद है कि वे अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाएगा।"

पहलवान अमन सहरावत के भाई विकास ने कहा, "हम गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कल गलती कर दी। हालांकि, हमें पूरा भरोसा था कि वे आज मेडल जीतेंगे।"

जबकि उनके दूसरे चचेरे भाई राकेश ने कहा, " ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हमारे लिए, ये बिल्कुल गोल्ड मेडल की तरह है।"

अमन ने पिछले महीने ही 21 साल पूरे किए थे और वे इतनी कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। अमन से पहले ये रिकॉर्ड सिंधू के नाम था जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। सिंधू ने जब मेडल जीता था तब उनकी उम्र 21 साल एक महीने 14 दिन थी, जबकि अमन 21 साल 24 दिन की उम्र में ही ओलंपिक मेडल विजेता बन गए।

इस सूची में एक दूसरा नाम बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का भी शामिल हैं जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक के दौरान 22 साल चार महीने 18 दिन की उम्र में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वहीं, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु ने 22 साल पांच महीने 10 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow