परि और राघव ने दिखाई अपने नन्हे बेटे की पहली फोटो, किस करते फोटो वायरल

परिणीति चोपड़ा हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं। परिणीति और राघव ने अब अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है।

Nov 19, 2025 - 12:20
 13
परि और राघव ने दिखाई अपने नन्हे बेटे की पहली फोटो, किस करते फोटो वायरल
Parineeti Chopra Son First Photo

Parineeti Chopra Son First Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में माँ बनने के बाद परिणीति पूरी तरह मदरहुड के इस नए सफर में डूबी हुई हैं। कभी वह अपने दिल की बात खुलकर शेयर करती नजर आती हैं, तो कभी रात भर जागने की बातें बताते हुए अपने अनुभव फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

अब तक परिणीति ने अपने बेटे की झलक दुनिया को नहीं दिखाई थी, जिसके कारण फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है। हाल ही में उन्होंने अपने लाडले की दो प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस ही नहीं, सेलेब्रिटीज भी इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे।

बेटे के नाम से उठी पर्दा

परिणीति और राघव द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पहली फोटो में दोनों अपने बेटे के नन्हे पैरों को किस करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे उसके छोटे-छोटे पैरों को थामे हुए नजर आते हैं। इन तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा— "जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् — तत्र एव नीर" और साथ ही बताया कि उनके बेटे का नाम है — ‘नीर’, जिसका अर्थ है शुद्ध, दिव्य और असीम

‘नीर’ नाम का अर्थ

‘नीर’ संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ पवित्रता से जुड़ा माना जाता है। यह सरल, स्वच्छ और निर्मल स्वभाव का प्रतीक है। नीर की तस्वीर सामने आते ही फैंस के साथ-साथ कई सितारों—जैसे वरुण धवन, भारती सिंह, निम्रत कौर, गौहर खान, गीता बग्गा, राजीव अदातिया—ने कपल को ढेरों शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि परिणीति और राघव के बेटे का जन्म 19 अक्टूबर को हुआ था, और उसके एक महीने पूरे होने पर कपल ने पहली बार उसकी झलक दुनिया के साथ साझा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow