पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन जम्मू-कश्मीर में खोलेंगे क्रिकेट एकेडमी
हौसले की मिसाल पेश करने वाले पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन जल्द ही जम्मू कश्मीर में एक क्रिकेट एकेडमी खोलने जा रहे हैं।
सज्जन कुमार, चंडीगढ़ : यदि किसी व्यक्ति के मन में कुछ कर गुजरने की चाह और तमन्ना हो तो कोई भी मुश्किल उसके रास्ते ही रुकावट नहीं बन सकती। कुछ ही कर दिखाया है पैरा क्रिकेटर आमीर हुसैन लोन ने । आमिर ने आठ साल की उम्र में आरा मशीन में हाथ गंवाने के बाद भी अपनी हिम्मत नहीं हारी। सचिन तंदुलकर की बेटिंग से प्रेरणा लेकर आमिर ने हाथ नहीं होने के बावजूद क्रिकेट खेलने की शुरूआत की। आज पैरा क्रिकेट में आमीर का नाम है। आमीर पैरों से बॉलिंग करने के अलावा गर्दन और कंधे से बैटिंग करते हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आमिर की प्रशंसा कर चुके हैं। अब आमिर हुसैन लोन जम्मू कश्मीर में एक क्रिकेट एकेडमी खोलने जा रहे हैं, जिसमें वह बच्चों को फ्री में कोचिंग देंगे।
चंडीगढ़ में एक पत्रकार वार्ता में आमिर ने बताया कि लंबे समय के बाद उनका एकेडमी खोलने का सपना पूरा होने जा रहा है। इसे लेकर वह बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि एकेडमी के लिए इंडोर स्टेडियम के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। आमतौर पर किसी भी स्टेडियम में प्रेक्टिस के लिए बच्चों को फीस देनी पड़ती है, लेकिन इसमें वह फ्री कोचिंग ले सकते हैं। उनकी एकेडमी में नार्मल और पैरा क्रिकेट खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा।
आमिर ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के समय आने वाली दिक्कत भी अब दूर होने जा रही है। इसके लिए उन्हें अडानी फाउंडेशन की ओर से मदद मिली है। आमिर ने 2013 में जम्मू कशमीर की ओर से खेलना शुरू किया था। 2016 में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए स्पेशल क्रिकेट किट भेजी थी। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर खुद उनसे मिलने भी आए थे। आमिर ने बताया कि भविष्य में क्रिकेट इनडोर स्टेडियम में हॉस्टल और आर्चरी एकेडमी की सुविधा देना भी उनका मकसद है।
What's Your Reaction?