पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में मनाई दिवाली, अभय चौटाला को बताया प्यारा भाई

पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू ने हरियाणा के चौटाला गांव में चौटाला परिवार के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने खुले मंच पर डिप्टी पीएम ताऊ देवीलाल के परिवार की जमकर तारीफ भी की। कंजू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

Nov 2, 2024 - 13:17
 10
पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में मनाई दिवाली, अभय चौटाला को बताया प्यारा भाई
Pakistani MP celebrates Diwali in Haryana
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़: पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू ने हरियाणा के चौटाला गांव में चौटाला परिवार के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने खुले मंच पर डिप्टी पीएम ताऊ देवीलाल के परिवार की जमकर तारीफ भी की। कंजू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू को चौटाला परिवार ने फोन कर सिरसा आने का न्योता दिया था। जिसके चलते वह हरियाणा पहुंचे और उनके आने पर गांव चौटाला में एक जनसभा भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में इनेलो सुप्रीमो और प्रदेश के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला के अलावा कर्ण और पवन बेनीवाल भी मंच पर नजर आएं। 

Pakistan MP Attends INLD Diwali Event in haryana

रोज होती है अभय भाई से फोन पर बात 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल रहमान ने सबसे पहले सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और इसके बाद उन्होंने अभय सिंह चौटाला को बताया प्यारा भाई कहा कि कर्ण और अर्जुन को मैं अपना भाई भी समझता हूं और भतीजा भी समझता हूं। अगर इनका चाचा बनूंगा तो मैं मुफ्त में बूढ़ा हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को सलाम करता हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि दिवाली के दिन मुझे आपकी खुशियों में शामिल होने का मौका मिला है। मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा जो आप लोगों ने मुझे प्यार दिया है, मैं उसे आखिरी सांस तक याद रखूंगा। 

पाकिस्तान सांसद ने ये भी कहा कि भले ही वह पाकिस्तान में रहते हो, लेकिन उनकी अभय भाई से किसानों के मुद्दे, खिलाड़ियों के मुद्दे और चौटाला गांव को लेकर बात होती रहती है। उन्होंने कहा कि हमारा कोई ऐसा दिन अभय भाई से बात न हो। मैं पाकिस्तान में रहता और ये यहां (भारत) रहते हैं। लेकिन चौटाला गांव में खड़े होकर मैं इस बात का अहसास कर रहा हूं कि अभय भाई, बड़े चौटाला साहब और चौटाला परिवार के लोग मेरी खुशी और मेरे दुख में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया। उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान में अमन की कामना की।

'हिंदुस्तान और पाकिस्तान की अवाम में खुशियां लौटे'

सांसद अब्दुल रहमान ने दीपावली पर कामना की है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की अवाम में खुशियां लौटे। उन्होंने कहा, मैं आपको अपनी तरफ से सलाम पेश करता हूं। मेरे दादा अमीर खान और मेरे वालिद को अपने इलाके की खिदमत करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अर्जुन चौटाला और कर्ण चौटाला को अपना भाई समझता हूं और भतीजा भी। आप लोगों ने आदित्य और अर्जुन चौटाला को विधायक बनाया। अभय चौटाला से जब भी बात होती थी तो चौटाला गांव से शुरू होती और वहीं पर ही खत्म हो जाती थी।
अब्दुल रहमान ने कहा कि अभय चौटाला हरियाणा के शेर हैं। जब भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते थे तो उसे इंटरनेट पर देखने में मजा आता था। इन्हें जब लाठी मारने की जरूरत होती थी तो ये लाठी मार देते थे।

पाकिस्तान में तीन बार सांसद रहे रहमान

अब्दुल रहमान पाकिस्तान में तीन बार सांसद रहे और दो बार कैबिनेट मंत्री भी। उनके पिता नवाज शरीफ की सरकार में विदेश मंत्री थे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है।

ताउम्र आप लोगों का शुक्रगुजार रहूंगा: ओपी चौटाला

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि चौटाला गांव से हमारा खून का रिश्ता है। इस गांव का आदित्य और अर्जुन चौटाला को विधानसभा में भेजने का अहम रोल है। इसलिए ताउम्र आपका शुक्रगुजार रहूंगा। वहीं अभय चौटाला ने कहा कि अब्दुल रहमान का परिवार पाकिस्तान की राजनीति में चर्चित परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरी बीते दिनों इनसे फोन पर बात हुई थी तो मैंने कहा था कि आप अर्जुन की सगाई समारोह में शामिल हुए थे। इसलिए दीपावली पर चौटाला गांव में आएं। चौटाला गांव ने हमेशा देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया।
हालांकि, चौटाला परिवार की ओर से एक कार्यक्रम को लेकर कोई टिप्पणी सामने आई है और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल ने इस बारे में कोई बयान दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow