अंडर-19 एशिया कप के खिताब में भारत की 191 रन से हार
पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट का 12वां संस्करण था और पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की।
एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला गया, जहां पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट का 12वां संस्करण था और पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की।
पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज हमजा जहूर (18 रन) पवेलियन लौट गए। उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने आउट किया।
इसके बाद समीर मिन्हास और उस्मान खान ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाला। उस्मान खान के आउट होने के बाद समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की।
समीर मिन्हास ने इस दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक रहा। समीर की इस पारी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अहमद हुसैन ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 72 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। बाद के ओवरों में पाकिस्तान ने तेजी से रन बटोरे और स्कोर को 347 तक पहुंचाया।
348 रनों का पीछा करते हुए बिखरी भारतीय टीम
भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से दबाव बढ़ गया। कप्तान आयुष म्हात्रे (2 रन) और विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को अली रजा ने पवेलियन भेजा। वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी।
इसके बाद एरॉन जॉर्ज (16 रन) और विहान मल्होत्रा (7 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विहान के आउट होने के समय भारत का स्कोर 59/4 था। वेदांत त्रिवेदी (9 रन) से उम्मीदें थीं, लेकिन वह मोहम्मद सैयाम की शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 27वें ओवर में मात्र 156 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अनुशासित और आक्रामक गेंदबाजी करते हुए भारत को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
टूर्नामेंट का सफर
अंडर-19 एशिया कप 2025 50 ओवरों के फॉर्मेट में आयोजित हुआ। भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, मलेशिया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रखा गया था, जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल थीं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।
भारत ने ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते। उसने यूएई को 234 रन से हराया, पाकिस्तान को 90 रन से और मलेशिया को 315 रन के बड़े अंतर से मात दी। सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने गत चैंपियन बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी।
फाइनल की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग 11:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग 11:
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शयान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम
अंडर-19 एशिया कप का इतिहास
भारत अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक 8 बार (1989, 2003, 2012, 2013–14, 2016, 2018, 2019, 2021) खिताब जीता है। बांग्लादेश ने 2023 और 2024 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने 2012 (संयुक्त विजेता) और अब 2025 में खिताब जीता है, जबकि अफगानिस्तान ने 2017 में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
2012 के संस्करण में फाइनल मुकाबला टाई रहा था, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इस बार हालांकि पाकिस्तान ने फाइनल में एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
What's Your Reaction?