'पहले अपना मुल्क संभाले पाकिस्तान', उमर अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 पर PAK को लगाई फटकार
उमर अब्दुल्ला ने कहा, पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर चुनावों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमारा पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। हम पाकिस्तान में नहीं रहते हैं। जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान को हमारे चुनावों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान को पहले अपने देश का ख्याल रखना चाहिए।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर चुनावों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमारा पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। हम पाकिस्तान में नहीं रहते हैं। जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया बयान
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और अनुच्छेद 370 का मुद्दा इसमें हावी है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी हाल ही में जम्मू-कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 की बहाली पर पाकिस्तान कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है।
एक टीवी कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ से अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि यह संभव है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों की ही अच्छी-खासी मौजूदगी है। कश्मीर घाटी के लोग इस मुद्दे पर काफी प्रेरित हैं। यह बहुत बड़ा बदलाव है कि वे सत्ता में आए और उन्हें दर्जा बहाल करना चाहिए। अगर दर्जा बहाल होता है तो मुझे लगता है कि कश्मीरी लोगों के जख्म भर जाएंगे।
फारूक अब्दुल्ला ने भी लगाई फटकार
जब फारूक अब्दुल्ला से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान क्या कहता है। मैं पाकिस्तान से नहीं हूं। मैं भारत का नागरिक हूं। वहीं, अनुच्छेद 370 को वापस लाने के सवाल पर उन्होंने कहा, इसमें समय लगेगा लेकिन एक दिन अनुच्छेद 370 जरूर वापस आएगा। इसके लिए हमें कोर्ट जाना पड़ेगा।
What's Your Reaction?