Pakistan : मातम में बदला निकाह समारोह, आत्मघाती हमले में लगभग 7 लोगों की मौत, 25 घायल
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक निकाह समारोह में आत्मघाती हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक निकाह समारोह में आत्मघाती हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
निकाह समारोह में हुआ आत्मघाती हमला
डेरा इस्माइल खान जिले के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) सज्जाद अहमद साहिबजादा ने कहा कि यह आत्मघाती हमला था। विस्फोट कुरैशी मोड़ के पास शांति समिति प्रमुख नूर आलम मेहसूद के आवास पर उस समय हुआ। उस दौरान लोग शादी का जश्न मना रहे थे।
नाच-गाने के बीच हमला
लोगों के मुताबिक, धमाके के वक्त निकाह में शामिल मेहमान नाच-गाने में व्यस्त थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जिस कमरे में समारोह चल रहा था, उसकी छत ढह गई। मलबा गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई।
घायलों की हालत गंभीर
घटना के बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई। खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि अब तक 7 शव और 25 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
राहत-बचाव में जुटीं टीमें
सूचना मिलते ही राहत एजेंसियां हरकत में आ गईं। रेस्क्यू 1122 की सात एंबुलेंस, एक दमकल वाहन और एक आपदा राहत वाहन मौके पर भेजे गए। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में शांति समिति के वरिष्ठ नेता वहीदुल्लाह मेहसूद उर्फ जिगरी मेहसूद भी शामिल हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां आत्मघाती हमलावर की पहचान में जुटी हुई हैं।
What's Your Reaction?