PU छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी, SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने छात्रों से की मुलाकात
इससे पहले फिल्म डायरेक्टर अमितोज मान, गायक बब्बू मान और जसबीर जस्सी भी धरने पर बैठे छात्रों से मिले।
चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सेनेट-सिंडिकेट को भंग करने के खिलाफ संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है, केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों को कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
इसी कड़ी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आज यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की, इस दौरान हरजिंदर सिंह धामी ने छात्रों का हालचाल जाना।
इससे पहले फिल्म डायरेक्टर अमितोज मान, गायक बब्बू मान और जसबीर जस्सी भी धरने पर बैठे छात्रों से मिले।
बता दें कि सेनेट-सिंडिकेट को भंग करने के खिलाफ स्टूडेंट्स और पूर्व सीनेट सदस्यों का प्रदर्शन बीते दिन से जारी है, ये प्रदर्शन पहले PU की तरफ से हल्फिया बयान लेने के फैसले से शुरू हुआ था।
छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बाद PU ने एफिडेविट का फैसला तो वापिस ले लिया है लेकिन सीनेट और सिंडिकेट भंग करने का पेंच अभी भी फंसा हुआ है।
What's Your Reaction?