PM नरेंद्र मोदी का आज दिल्ली में 'नवकार महामंत्र दिवस' पर होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे. यह आयोजन एक वैश्विक पहल है, जिसमें 108 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे. इसका उद्देश्य शांति, आध्यात्मिक जागरूकता और सार्वभौमिक सद्भाव को बढ़ावा देना है. बता दें, 'नवकार महामंत्र दिवस' का आयोजन जैन धर्म के सबसे पूज्य और सार्वभौमिक मंत्र 'नवकार महामंत्र' के सामूहिक उच्चारण के माध्यम से किया जाता है. इस दिन का उद्देश्य अहिंसा, विनम्रता और आत्मिक उन्नति के सिद्धांतों पर आधारित जैन धर्म के महत्व को जागरूक करना है.
What's Your Reaction?






