PM मोदी का वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर ‘अटैक’, बोले- इन्होंने सिर्फ अपनी जेबें भरी
वक्फ की संपत्ति का उपयोग किसी भी जनहित कार्यों के लिए नहीं होता था सिर्फ भू-माफियों का इन संपत्तियों पर कब्जा होता था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वक्फ कानून पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है, यदि इन्हें मुसलमानों से सच्ची हमदर्दी है तो किसी मुस्लिम नेता को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दिखाए।
पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर सिर्फ गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा किया जाता था। साथ ही उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति का उपयोग किसी भी जनहित कार्यों के लिए नहीं होता था सिर्फ भू-माफियों का इन संपत्तियों पर कब्जा होता था जिसके लिए अब सरकार के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं ताकि अब गरीबों की जमीनों पर अवैद्य कब्जे को रोका जा सके।
What's Your Reaction?






