पश्चिम बंगाल पहुंचे PM मोदी, 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। पार्टी के शीर्ष नेता अब मैदान में उतरने को तैयार हैं।
भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। पार्टी के शीर्ष नेता अब मैदान में उतरने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर से दो दिन के पूर्वी भारत दौरे पर रहेंगे, जबकि बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन इसी दिन दक्षिण भारत के दौरे पर निकलेंगे। बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पश्चिम बंगाल और असम पर बीजेपी का फोकस
प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय दौरा 20 दिसंबर से शुरू होगा। वे पहले पश्चिम बंगाल जाएंगे और उसके बाद असम का दौरा करेंगे।
पश्चिम बंगाल को मिलेंगे 3200 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचे थे। हालांकि कि खाराब मौसम होने के कारण उन्होंने एयरपोर्ट से ही वर्चुअली संबोधन किया। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग ₹3,200 करोड़ की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बीजेपी का फोकस इस दौरे के जरिए राज्य में आगामी चुनाव से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।
असम में कई परियोजनाओं की शुरुआत
पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री असम के लिए रवाना होंगे। वहां वे गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। दूसरे दिन प्रधानमंत्री गुवाहाटी के बोरागांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में जाकर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही, PM मोदी असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।
दक्षिण भारत के दौरे पर जाएंगे नितिन नबीन
बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भी 20 दिसंबर से दक्षिण भारत के दौरे पर जाएंगे। यह बतौर कार्यकारी अध्यक्ष उनका पहला आधिकारिक दौरा होगा। वे चेन्नई होते हुए पुडुचेरी पहुंचेंगे, जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और संगठन प्रभारी मौजूद रहेंगे। नितिन नबीन यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति और संगठन की मजबूती पर चर्चा करेंगे।
What's Your Reaction?