PM मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
सबसे पहले PM मोदी ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत ‘जीवनदान’ समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके 2500 बच्चों से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरा पर रहेंगे, इस दौरान वे राज्य को 14 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले PM मोदी ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत ‘जीवनदान’ समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके 2500 बच्चों से बातचीत करेंगे।
साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे, साथ ही विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इसके बाद PM छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे, जहां राज्य को समर्पित करते हुए 14 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
What's Your Reaction?