PM Modi : 'हार की हताशा से निकलें बाहर' बयान से गरमाया सत्र का माहौल...
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बिहार चुनाव नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई विपक्षी दल अपनी हार से अभी भी उबर नहीं पाए हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बिहार चुनाव नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई विपक्षी दल अपनी हार से अभी भी उबर नहीं पाए हैं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि विपक्ष को पराजय की निराशा छोड़कर रचनात्मक बहस में हिस्सा लेना चाहिए। माना जा रहा है कि सोमवार से शुरू हो रहे इस सत्र में सरकार लगभग 14 विधेयक संसद के पटल पर रख सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सत्र देश की प्रगति, संसद की सोच और आने वाले कामकाज पर केंद्रित होना चाहिए। विपक्ष भी जिम्मेदारी निभाए और सकारात्मक चर्चा करे। हार की हताशा में संसद को रणभूमि न बनाया जाए। दुर्भाग्य है कि कुछ दल हार को पचा ही नहीं पाते।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार के परिणाम आए हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी कुछ दलों के बयान बताते हैं कि हार की कड़वाहट मन से निकली नहीं है।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ जल्द होगा स्लम फ्री, 10 एकड़ में बनी 800 से ज्यादा...
पीएम ने सभी सांसदों से अपील की कि शीतकालीन सत्र न तो हार की बौखलाहट का मंच बने और न ही जीत के अहंकार का। मोदी ने कहा कि सांसदों को संतुलन और जिम्मेदारी के साथ वह काम करना चाहिए, जिसके लिए जनता ने उन्हें चुना है - चाहे वह सुधारों पर काम हो या गलतियों की रचनात्मक आलोचना, ताकि देश के नागरिकों को सही जानकारी मिल सके।
SIR पर टकराव बढ़ने के आसार
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा इस सत्र का तापमान बढ़ा सकता है। विपक्ष पहले से ही इस विषय पर हमलावर है और संसद में जोरदार बहस की तैयारी कर रहा है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद केंद्र सरकार आत्मविश्वास से भरी है और उम्मीद है कि वह इस सत्र में 14 अहम विधेयक पेश करेगी।
What's Your Reaction?