PM मोदी ने कहा- 'भारत बातें नहीं, नतीजे लाकर दिखाता है'

बोर्ड परीक्षा के कारण वे देर से निकले ताकि बच्चे समय पर सेंटर पहुंच सकें। इसके बाद PM मोदी ने बताया कि पिछले दो दशकों में बीजेपी सरकारों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने किस तरह तरक्की की है।

Feb 24, 2025 - 12:24
 8
PM मोदी ने कहा- 'भारत बातें नहीं, नतीजे लाकर दिखाता है'
Advertisement
Advertisement

MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। इस समिट का उद्घाटन PM मोदी ने किया। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने समिट में देरी से आने के लिए माफी मांगी और बताया कि बच्चों की बोर्ड परीक्षा के कारण वे देर से निकले ताकि बच्चे समय पर सेंटर पहुंच सकें। इसके बाद PM मोदी ने बताया कि पिछले दो दशकों में बीजेपी सरकारों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने किस तरह तरक्की की है।

PM मोदी ने कहा, जिस मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के कारण बसें भी ठीक से नहीं चल पाती थीं, आज वह देश की ईवी क्रांति के अग्रणी राज्यों में से एक बन रहा है। जनवरी 2025 तक MP में करीब दो लाख ईवी रजिस्टर्ड हो चुके हैं। यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन रहा है।

IS 2025 में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों, अर्थ नीति के एक्सर्ट्स हों, विभिन्न देश हों या फिर अन्य संस्थान, सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं।
  • बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है, बीता दशक भारत के लिए एनर्जी सेक्टर की अप्रत्याशित तरक्की का रहा है। खासतौर पर ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत ने वह कर दिखाया, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी।
  • औद्योगिक विकास के लिए वाटर सिक्योरिटी होना कितना जरूरी है, इसके लिए हम एक तरफ वाटर कंसर्वेशन पर जोर दे रहे हैं, दूसरी तरफ हम रिवर इंटरलिंकिंग का मेगा मिशन लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं।
  • बजट में भारत की ग्रोथ के हर पहलू को हमने ऊर्जा दी है, इस बजट में मिडिल क्लास को इम्पावर करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं, हमने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री किया है।
  • बीते एक दशक में राष्ट्रीय स्तर पर हम एक के बाद एक बड़े रिफॉर्म को गति दे रहे हैं, अब स्टेट और लोकल लेवल पर भी रिफॉर्म्स को इनकरेज किया जा रहा है।
  • भारत के विकसित भविष्य में टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है, ये तीनों सेक्टर्स करोड़ों नई नौकरियां देने वाले हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow