PM मोदी पहुंचे रूस, आज पुतिन से होगी मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा

मोदी इससे पहले जुलाई में भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री आज शाम BRICS नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे।

Oct 22, 2024 - 14:13
Oct 22, 2024 - 14:59
 6
PM मोदी पहुंचे रूस, आज पुतिन से होगी मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान शहर पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा 2 दिनों का है। पिछले 4 महीनों में प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार रूस की यात्रा पर हैं। मोदी इससे पहले जुलाई में भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री आज शाम BRICS नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे।

कई नेताओं से उनकी अनौपचारिक बातचीत भी हो सकती है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को BRICS बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दो सत्रों में होगी। सबसे पहले सुबह क्लोज्ड प्लेनरी यानी बंद कमरे में बैठक होगी। इसके बाद शाम को ओपन प्लेनरी होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

2 साल बाद चीनी राष्ट्रपति से बातचीत संभव BRICS शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने कल बताया कि लद्दाख में पेट्रोलिंग को लेकर भारत और चीन के बीच सहमति बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच बातचीत हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो दोनों नेता 2 साल बाद एक-दूसरे से बात करेंगे। पिछली बार दोनों की मुलाकात 2022 में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट के दौरान हुई थी।

विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिक्स प्लस में शामिल होंगे। पीएम मोदी 23 अक्टूबर को रूस से रवाना होंगे। इसके बाद 24 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिक्स प्लस देशों के सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह सत्र 'ब्रिक्स और ग्लोबल साउथ' थीम पर होगा। इस शिखर सम्मेलन में कुल 28 देश और 5 अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे। शिखर सम्मेलन के बाद ब्रिक्स देशों का संयुक्त बयान यानी कज़ान घोषणापत्र जारी किया जाएगा। भारत कज़ान में एक नया वाणिज्य दूतावास भी शुरू कर सकता है। यहां एक हजार से ज्यादा भारतीय छात्र रहते हैं।

अब तक 15 बार हो चुकी है BRICS समिट 2009 में BRIC देशों की पहली समिट हुई थी। इसका आयोजन रूस में हुआ था। इसके बाद 2010 में साउथ अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम बदलकर BRICS हो गया। अब तक 15 बार BRICS समिट हो चुकी है। इस बार 16वीं समिट हो रही है।

रूस अब तक 3 बार BRICS समिट की मेजबानी कर चुका है। यह चौथा मौका होगा जब पुतिन BRICS की अध्यक्षता करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow