PM मोदी ने 'मन की बात' के जरिए देश वासियों से किया संवाद, एनीमेशन में Made In India का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आज के एनीमेशन के दौर में हम वर्चुअल पर्यटन के माध्यम से अजंता की गुफाएं हो या फिर कोर्णाक मंदिर चाहे फिर वाराणसी के घाट हो हम इसका आनंद घर बैठे भी उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कार्यक्रम 'मन की बात' के 115वें संस्करण के जरिए देशवासियों से संवाद किया इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्टून एनीमेशन में भारत की बढ़ती उपलब्धियों का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संवाद में भारत में बढ़ते एनीमेशन की दुनिया का जिक्र करते हुए कहा कि स्मार्टफोन से लेकर सिनेमा की स्क्रीन तक और गेमिंग से लेकर वर्चुअल रियालिटी तक हर जगह एनीमेशन मौजूद है। उन्होंने आगे कहा कि एनिमेशन की दुनिया में भारत एक नई क्रांति की राह पर है और भारत के गेमिंग स्पेस का भी तेजी से विस्तार हो रहा है साथ ही भारतीय गेम्स भी इन दिनों दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संवाद में कहा कि एनीमेशन सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है जो कि दूसरी इंडस्ट्रीज को भी ताकत देने का काम कर रहा है इन्हीं में से एक वर्चुअल पर्यटन भी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है। पीएम मोदी ने इस सेक्टर के बारे में बोलते हुए कहा कि आज के एनीमेशन के दौर में हम वर्चुअल पर्यटन के माध्यम से अजंता की गुफाएं हो या फिर कोर्णाक मंदिर चाहे फिर वाराणसी के घाट हो हम इसका आनंद घर बैठे भी उठा सकते हैं।
What's Your Reaction?