PM मोदी ने 'नमो भारत' के नए कॉरिडोर का किया शुभारंभ, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रेन में किया सफर

अगर किराए की बात करें तो न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक के स्टैंडर्ड कोच का किया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये होगा

Jan 5, 2025 - 13:54
 10
PM मोदी ने 'नमो भारत' के नए कॉरिडोर का किया शुभारंभ, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रेन में किया सफर
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन के नए खंड का शुभारंभ कर दिया है। यह नया कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद से ट्रेन का शुभारंभ किया और साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रेन में सफर भी किया। 

ट्रेन के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो गई है। नवनिर्मित 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। इस ट्रेन में शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था। साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा पहले से ही चालू है, जिसमें नौ स्टेशन हैं।  

अगर किराए की बात करें तो न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक के स्टैंडर्ड कोच का किया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये होगा और यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरी कर सकेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow