PM मोदी ने किया 28वीं CSPOC सम्मेलन का उद्घाटन, 42 कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में गुरुवार को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में 28वीं कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रेसिडिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (CSPOC) 2026 का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में गुरुवार को 28वीं कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रेसिडिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (CSPOC) 2026 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
नारी शक्ति को किया नमन
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत गर्व से कह सकता है कि आज देश की पहली नागरिक महिला हैं और दिल्ली की मुख्यमंत्री भी महिला हैं। उन्होंने कहा, “भारत में नारी शक्ति को मेरा नमन।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सेंट्रल हॉल भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक केंद्र है। यहीं संविधान सभा की बैठकें हुई थीं और भारत का संविधान तैयार हुआ था।
संसदीय लोकतंत्र में स्पीकर की भूमिका खास - PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में स्पीकर की भूमिका बेहद खास होती है। उन्होंने कहा कि स्पीकर खुद ज्यादा नहीं बोलते, लेकिन वे सभी को बोलने का अवसर सुनिश्चित करते हैं। उनकी सबसे बड़ी विशेषता धैर्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्पीकर का काम केवल सदन की अध्यक्षता करना नहीं, बल्कि निष्पक्षता और संतुलन बनाए रखना भी है।
भारत की लोकतांत्रिक सफलता के बारे में बताया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत को आजादी मिली थी, तब कई लोगों को संदेह था कि इतनी विविधता के बीच लोकतंत्र टिक पाएगा या नहीं, लेकिन भारत ने यह साबित किया कि उसकी विविधता ही उसकी ताकत है। उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि लोकतांत्रिक संस्थाएं विकास में स्थिरता, पैमाना और गति प्रदान करती हैं। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। विकसित UPI प्रणाली विश्व की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट व्यवस्था बन चुकी है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता और इस्पात उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा देश है।”
चौथी बार भारत में हो रहा सम्मेलन
प्रधानमंत्री ने बताया कि कॉमनवेल्थ स्पीकर्स और प्रेसिडिंग ऑफिसर्स की कॉन्फ्रेंस चौथी बार भारत में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष का मुख्य विषय “संसदीय लोकतंत्र की प्रभावी डिलीवरी” रखा गया है। CSPOC भारत द्वारा 14 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कर रहे हैं। इसमें 42 कॉमनवेल्थ देशों के 61 स्पीकर और प्रेसिडिंग ऑफिसर भाग ले रहे हैं। कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, मलेशिया, नामीबिया, ट्रिनिडाड एंड टोबैगो, टोंगा और कैमरून जैसे देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के प्रमुख फिलिप ग्रीन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?