पोप फ्रांसिस के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले- उन्होंने हमेशा गरीबों की सेवा की
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की।

ईसाई धर्म के सबसे बड़े गुरु पोप फ्रांसिस का आज निधन हो गया। उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि पोप फ्रांसिस लंबे समय से डबल निमोनिया की बिमारी से जूझ रहे थे।
पोप फ्रांसिस का जन्म अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 17 दिसंबर 1936 को हुआ था और वे पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे। उन्होंने 2013 में पोप का पद संभाला था। वे अपने सरल जीवनशैली और सामाजिक मुद्दों पर प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे। उन्होंने महिलाओं के लिए चर्च में अधिक भूमिका, समलैंगिकों के प्रति सहानुभूति और सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पोप फ्रांसिस के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ, उन्होंने हमेशा गरीबों की सेवा की थी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की।
What's Your Reaction?






