PM मोदी ने मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व 'इगास-बग्वाल', सांसद अनिल बलूनी के आवास पर किया गौपूजन
सांसद अनिल बलूनी के घर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ बाबा रामदेव, चिदानंद मुनि, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी भी शामिल हुए।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर लोकपर्व इगास-बग्वाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस इगास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लोकपर्व इगास के मौके पर पूजा अर्चना भी करते हुए नजर आए।
बता दें कि दिवाली के 11 दिन बाद उत्तराखंड में इगास बग्वाल उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इगास बग्वाल की देशवासियों को बधाई दी और इस पर्व पर हर किसी के लिए जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
What's Your Reaction?