जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर PM जाफर हसन ने किया स्वागत
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत के पश्चिम एशिया और अफ्रीका के साथ रिश्तों को नई मजबूती देने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने विशेष गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया, जो दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के पहले चरण का हिस्सा है। जॉर्डन के साथ यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन में किंग अब्दुल्ला द्वितीय से आमने-सामने बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, साथ ही वह यहां पर भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत के पश्चिम एशिया और अफ्रीका के साथ रिश्तों को नई मजबूती देने वाला है। व्यापार, निवेश, रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर इस दौरान गहन बातचीत होगी।
What's Your Reaction?