PM मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है। इसी बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की।

Dec 12, 2025 - 12:08
Dec 12, 2025 - 12:09
 27
PM मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है। इसी बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और सभी क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर चर्चा की।

रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा

वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा और उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार साझा किए। दोनों ने फरवरी 2025 में घोषित COMPACT Catalyzing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce and Technology पहल के तहत रक्षा और तकनीकी साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकासों पर चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देश साझा चुनौतियों से मिलकर निपटेंगे। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति और विकास के लिए साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे।” हालांकि पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। 

अमेरिका ने भारत पर लगाया था टैरिफ

ट्रंप प्रशासन ने भारत पर आयात में रुकावट और रूस से तेल खरीदने का आरोप लगाते हुए भारतीय आयात पर 50% टैक्स लगाया था। इसके जवाब में भारत ने अमेरिका के आगे झुकने का फैसला नहीं लिया था। बता दें कि रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बात की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow