PM Modi Mauritius visit: दो दिन के मॉरीशस दौरे पर PM मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं. मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की. आपको बताए प्रधानमंत्री मोदी आज मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को गंगाजल और उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी गिफ्ट दी. वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने उन्हें देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा.
इस इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन डायस्पोरा को संबोधित किया. उन्होंने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, 'जब 10 साल पहले मैं मॉरीशस आया था, उस साल होली एक हफ्ते पहले बीती थी, अब इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाउंगा.
What's Your Reaction?






