केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में PM धन-धान्य कृषि योजना को मिली मंजूरी
NTPC को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन अहम फैसलों को मंजूरी दी, ये फैसले देश की कृषि अर्थव्यवस्था और रेन्वेबल एनर्जी के क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए हैं।
पहला फैसला "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" को लेकर है, इस योजना के तहत कृषि जिलों के समग्र विकास के लिए 36 केंद्रीय योजनाओं के समन्वय के माध्यम से हर साल 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका मकसद किसानों की आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाना है।
दूसरा बड़ा फैसला NTPC को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गई है, इनके अलावा एनएलसी इंडिया लिमिटेड को 7 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार की मंजूरी दी गई है।
What's Your Reaction?






