ओवैसी के हिजाब वाले बयान पर घमासान, BJP ने कहा - “हिंदू राष्ट्र में ऐसे बयान नहीं दे सकते”
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के हिजाब वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि ओवैसी हिंदू राष्ट्र में ऐसे बयान नहीं दे सकते हैं
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के हिजाब वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि ओवैसी हिंदू राष्ट्र में ऐसे बयान नहीं दे सकते हैं, जो लोग ऐसे पदों पर बैठना चाहते हैं, उन्हें अपने इस्लामिक देशों में जाना चाहिए।
क्या है ओवैसी का हिजाब वाला बयान ?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि सिर्फ एक ही धर्म का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है,लेकिन बाबा साहब का संविधान कहता है कि कोई भी भारतीय नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है।
भाजपा ने किया पलटवार
ओवैसी के इस बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि ओवैसी हिंदू राष्ट्र में इस तरह के बयान नहीं दे सकते, जो लोग ऐसे पदों पर बैठना चाहते हैं, उन्हें अपने इस्लामिक देशों में जाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि संविधान किसी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोकता, लेकिन ओवैसी अपने दल AIMIM में किसी हिजाब पहनने वाली महिला को पार्टी अध्यक्ष बनाकर दिखाएं।
CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया पलटवार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार कोई रोक नहीं है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन भारत हिंदू सभ्यता वाला देश है और हमें पूरा विश्वास है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू ही रहेगा।
What's Your Reaction?