सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन महादेव', पहलगाम में हमला करने वाले 3 आतंकी ढेर
इलाके की घेरा बंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सार :
श्रीनगर के लिडवास में सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' चलाकर तालाशी अभियान चलाया जिस दौरान सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर भी किया। मारे गए आतंकियों का पहलगाम हमले से कनेक्शन होने की खबर है। फिलहाल सेना का ऑपरेशन महादेव अभी भी जारी है और इलाके की घेरा बंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
विस्तार :
श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत एक बड़ी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया है, मारे गए तीनों आतंकी टीआरएफ (आतंकी संगठन) से जुड़े हुए थे साथ ही यह पहलगाम हमले में भी शामिल थे।
इन आतंकियों का पता चलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जिस दौरान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर हो गए। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी ढेर हो गया।
बता दें कि लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगलों वाला क्षेत्र है, जो त्राल से पहाड़ी रास्ते के ज़रिए जुड़ता है, इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं।
इस ऑपरेशन को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की।
What's Your Reaction?