Odisha : इंडिया वन एयर का विमान हादसे का शिकार, 6 लोग थे सवार... घायलों का इलाज जारी
ओडिशा के राउरकेला के पास शनिवार दोपहर इंडिया वन एयर के एक 9-सीटर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
ओडिशा के राउरकेला के पास शनिवार दोपहर इंडिया वन एयर के एक 9-सीटर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। तकनीकी खराबी आने के बाद यह विमान जाल्दा इलाके में दोपहर करीब 1:20 बजे उतराया गया।
भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था विमान
अधिकारियों ने बताया कि विमान VT-KSS ने शनिवार दोपहर 12:27 बजे भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भरी थी। करीब 50 मिनट की उड़ान के बाद अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने तुरंत ‘MAYDAY’ कॉल जारी की, जो अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी सिग्नल होता है। सुरक्षित जगह की तलाश में पायलट ने खुले इलाके में फोर्स लैंडिंग की। इस प्लेन में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 4 यात्री शामिल थे। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।
DGCA ने शुरु की जांच
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया जा रहा है ताकि तकनीकी कारणों का पता लगाया जा सके।
विमान के अगले हिस्से को हुआ नुकसान
क्रैश साइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। बता दें कि दोनों विंग्स को भारी नुकसान पहुंचा है। ओडिशा के परिवहन मंत्री बी. बी. जेना ने बताया कि यह विमान A-1 कैटेगरी का कॉमर्शियल प्लेन है और हादसे की पूरी जानकारी DGCA को भेज दी गई है।
क्या होता है ‘MAYDAY’ कॉल ?
‘MAYDAY’ शब्द फ्रेंच शब्द ‘m’aider’ से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है ‘help me’ यानी ‘मदद करो’। इस कॉल पायलट तब भेजते हैं जब विमान गंभीर तकनीकी खराबी या खतरे की स्थिति में होता है। इसे आमतौर पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) या आसपास उड़ रहे अन्य विमानों को रेडियो के ज़रिए भेजा जाता है, ताकि तुरंत बचाव कार्रवाई शुरू की जा सके।
What's Your Reaction?