नूपुर-स्टेबिन की शादी रिसेप्शन में लगा सेलेब्स का मेला, मौनी रॉय, दिशा पटानी समेत कई सितारे जश्न में हुए शामिल

उदयपुर में शादी के बाद, सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नुपुर सैनन ने मंगलवार को मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया।

Jan 14, 2026 - 12:38
Jan 14, 2026 - 12:45
 11
नूपुर-स्टेबिन की शादी रिसेप्शन में लगा सेलेब्स का मेला, मौनी रॉय, दिशा पटानी समेत कई सितारे जश्न में हुए शामिल
Nupur Sanon Stebin Ben Wedding Reception

उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने मंगलवार को मुंबई में एक भव्य वेडिंग रिसेप्शन रखा। इस खास मौके पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंचे।

रिसेप्शन में जैसे ही सलमान खान पहुंचे, माहौल पूरी तरह बदल गया। उनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। स्टेबिन और नूपुर ने खुद आगे बढ़कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सलमान ने भी दोनों को शादी की बधाई दी और कुछ देर तक उनसे बातचीत करते नजर आए। इस दौरान मौनी रॉय, दिशा पटानी और फराह खान जैसी कई सेलेब्रिटीज भी पार्टी की रौनक बढ़ाती दिखीं।

तलविंदर और दिशा पटानी को लेकर तेज हुई चर्चाएं

रिसेप्शन में सिंगर तलविंदर की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर तलविंदर और दिशा पटानी के रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

उदयपुर में स्टेबिन-नूपुर की शादी के बाद दोनों को साथ देखा गया था, जिससे अटकलें और तेज हो गई थीं। अब मुंबई रिसेप्शन में भी तलविंदर नजर आए। वह मौनी रॉय के साथ दिखाई दिए, जबकि उनके पीछे दिशा पटानी मौजूद थीं, जिसने चर्चाओं को एक बार फिर हवा दे दी।

उदयपुर में हुई थी शादी

स्टेबिन और नूपुर ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में शादी रचाई थी। यह शाही समारोह रैफल्स होटल/फेयरमोंट पैलेस में हुआ, जहां दो अलग-अलग संस्कृतियों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। 10 जनवरी 2026 को कपल ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की।

Nupur-Stebin Wedding: नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन ने शेयर की हिंदू वेडिंग की  पहली झलक, रॉयल अंदाज में कपल ने रचाई शादी, देखें तस्वीरें | Moneycontrol  Hindi

इस दौरान नूपुर सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं स्टेबिन सफेद सूट में नजर आए।इसके अगले दिन, 11 जनवरी को दोनों ने हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए। हिंदू शादी में नूपुर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया लाल-पीच रंग का लहंगा पहना, जबकि स्टेबिन बेज रंग की शेरवानी में जंच रहे थे।

यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के आवास पर लगी...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow