Delhi : ‘No PUC, No फ्यूल’ अभियान की शुरुआत, 3500 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में वायु प्रदूषण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार की ओर से नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

Dec 19, 2025 - 11:53
Dec 19, 2025 - 12:59
 19
Delhi : ‘No PUC, No फ्यूल’ अभियान की शुरुआत, 3500 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में वायु प्रदूषण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार की ओर से नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली में AQI 387 दर्ज किया गया, जो गुरुवार के 373 से अधिक है। तमाम पाबंदियों और चालानी कार्रवाई के बाद भी दिल्ली की हवा में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है।

शुरू हुआ ‘No PUC, No फ्यूल’ अभियान

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने 18 दिसंबर से कई सख्त कदम उठाए। राजधानी में केवल BS-6 इंजन वाली गाड़ियों को एंट्री की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही ‘No PUC, No फ्यूल’ अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत जिन वाहनों के पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें किसी भी पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं दिया जाएगा।

पहले दिन 3746 वाहनों के चालान

अभियान के पहले दिन दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की टीमों ने लगभग 5000 वाहनों की जांच की। इस दौरान 3746 वाहनों का चालान किया गया और करीब 570 गैर-अनुपालन करने वाले वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से वापस भेज दिया गया। साथ ही 217 ट्रकों का रूट डायवर्ट किया गया ताकि राजधानी में भारी वाहनों की आवाजाही सीमित हो सके।

GRAP का चौथा चरण लागू

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू किया है। इसके तहत सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया। उम्मीद थी कि इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या घटेगी, लेकिन ट्रैफिक जाम की स्थिति में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला। कई इलाकों में अब भी भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा में सुधार की संभावना कम है।

लोग बनवा रहे PUC 

सरकार के ‘नो PUC, नो फ्यूल’ नियम के बाद लोगों में PUC बनवाने को लेकर जागरूकता बढ़ी है। गुरुवार को रिकॉर्ड 45,479 वाहन मालिकों ने PUC सर्टिफिकेट बनवाए। बुधवार को यह संख्या 31,197 थी, जबकि सोमवार को 17,719 प्रमाणपत्र बनाए गए थे। इससे साफ है कि सरकार के नए अभियान का असर वाहन चालकों पर जरूर पड़ा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।