16 अक्टूबर को होगा J&K में नई सरकार का गठन, पिछले 6 साल से था राष्ट्रपति शासन 

जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है उमर अब्दुल्ला को 10 अक्टूबर को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया था

Oct 15, 2024 - 12:22
 50
16 अक्टूबर को होगा J&K में नई सरकार का गठन, पिछले 6 साल से था राष्ट्रपति शासन 
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर यानि बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है वहीं नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पिछले 6 साल से राष्ट्रपति शासन था। 

नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल के पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि एलजी के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा से मिलकर प्रसन्नता हुई उन्होंने उपराज्यपाल की तरफ से एक पत्र सौंपा है, जिसमें मुझे जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है उमर अब्दुल्ला को 10 अक्टूबर को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया था जिससे यह तय हो गया था कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow