National Herald Case: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की नई FIR, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत 6 अन्य लोगों के नाम
आरोप है कि ये लोग 2000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को महज 50 लाख रुपये में धोखाधड़ी करके ले गए।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कुल आठ रिलायबल आरोपियों के खिलाफ नई FIR दर्ज की है। इस FIR में कांग्रेस से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को धोखाधड़ी के जरिए कब्जा करने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। FIR के मुताबिक, ये केस संपत्तियों के सरकार द्वारा सार्वजनिक कल्याण के लिए दी गई छूट वाली दरों पर AJL को देने की युक्ति से जुड़ा है, जिन्हें निजी लाभ के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल किया गया।
एजेंसी ने पीएमएलए की धारा 66(2) के तहत सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया है। साथ ही तीन कंपनियां, यंग इंडियन, डॉटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के नाम शामिल हैं।
इसमें आरोप है कि ये लोग 2000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को महज 50 लाख रुपये में धोखाधड़ी करके ले गए। आरोपियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात समेत भारतीय दंड संहिता की धारा तहत मुकदमा चलाया जाएगा। साथ ही, आरोप है कि इन संपत्तियों से गैर-कानूनी रूप से नकली किराया और विज्ञापन द्वारा आय जुटा कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
इससे पहले भी ED ने 9 अप्रैल 2025 को गांधी परिवार और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच में चार्जशीट दाखिल की थी। इस FIR के बाद नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं, और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?