Mirzapur के मुन्ना भैया ने Vinesh Phogat को लेकर बोल दी बड़ी बात

दिव्येंदु शर्मा ने विनेश की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है,

Aug 7, 2024 - 17:21
 80
Mirzapur के मुन्ना भैया ने Vinesh Phogat को लेकर बोल दी बड़ी बात
Advertisement
Advertisement

दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर से हर कोई हैरान है। मंगलवार को विनेश के मैच देखने के बाद पूरे देश को लगा कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली हैं। लेकिन बुधवार सुबह आई इस खबर ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया। अब इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश विनेश के साथ खड़ा नजर आ रहा है। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी विनेश के समर्थन में आवाज उठाते नजर आ रहे हैं। अब इस पर मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का रिएक्शन भी आया है। 

दिव्येंदु शर्मा ने विनेश की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "हम सभी ने देखा है कि विनेश फोगाट, कुछ ग्राम या किलोग्राम उसे बदल नहीं सकते। हमें तुम पर गर्व है और हमेशा रहेगा।" दिव्येंदु के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक मिल गए।कइ सितारे कर रहे रिएक्ट

विनेश फोगाट के इस तरह ओलंपिक में गोल्ड से चूक जाने पर फिल्मी सितारों का लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी विनेश की तस्वीर के साथ एक लंबा सा पोस्ट लिखा है। प्रीति लिखती हैं, “डियर विनेश फोगाट आप प्योर गोल्ड हैं और हर भारतीय आपके साथ है, चैंपियनों की चैंपियन और भारतीय महिलाओं की हीरो। आपके लिए चीज़ें जिस तरह से बदली हैं, उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है। सिर उठाकर रहो और मजबूत बनी रहो, जिंदगी हमेशा निष्पक्ष नही, मुश्किल वक्त हमेशा नहीं रहता, पर मजबूत लोग हमेशा रहते हैं। काश मैं आपको अभी ज़ोर से गले लगा पाती और कह पाती की हमें आप पर गर्व है, मजबूती के साथ वापसी करिये।”

दिव्येंदु शर्म और प्रीति जिंटा के अलावा फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, समांथा रुथ प्रभु, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, अली गोनी समेत कई फिल्मी और TV सेलेब्स ने विनेश फोगाट के इस तरह से ओलंपिक से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है। सभी ने एक सुर में कहा है कि उन्हें विनेश पर गर्व है।

फाइनल से पहले क्यों बाहर हुईं विनेश फोगाट?

विनेश फोगाट ने मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों शानदार और बड़ी जीत दर्ज की थी और फाइनल में जगह बनाई थी, इसके साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक में एक मेडल पक्का हो गया था, उन्हें अब गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेलना था, लेकिन उससे पहले ही उनका वजन तौला गया और वो ओवर वेट पाई गईं, ओलंपिक में रेसलर्स के लिए बनाए नियमों के मुताबिक विनेश को 50 किलो 100 ग्राम से ऊपर नहीं जाना था, पर उनका वज़न 50 किलो 150 ग्राम पाया गया और उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow