Punjab : पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के लिए 19 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए, 17 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

Dec 14, 2025 - 08:59
Dec 14, 2025 - 09:55
 18
Punjab : पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के लिए   19 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए,  17 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

पंजाब में आज जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान सुबह से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। इन चुनावों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 1 करोड़ 36 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

19 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए 

चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए प्रदेशभर में 19 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला परिषद के 347 निर्वाचन क्षेत्रों और 154 पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाले 2,838 क्षेत्रों के सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

860 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 3,400 को संवेदनशील घोषित किया गया 

सुरक्षा के मद्देनज़र 860 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 3,400 को संवेदनशील घोषित किया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए करीब 44 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow