दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज, स्कूल फीस नियंत्रण बिल होगा पेश
इस विधेयक से दिल्ली के लाखों अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी फीस से राहत मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। स्कूल फीस नियंत्रण विधेयक समेत अन्य मुद्दों पर पहले ही दिन सियासी घमासान मचने की पूरी संभावना है। 8वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 4 से 8 अगस्त तक चलेगा, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। सत्र की शुरुआत में शिक्षा मंत्री आशीष सूद स्कूल फीस नियंत्रण विधेयक पेश करेंगे, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट पहले ही मंज़ूरी दे चुकी है। इस विधेयक से दिल्ली के लाखों अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी फीस से राहत मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को स्पष्ट किया था कि यह विधेयक अभिभावकों के हित में है और स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाएगा, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस विधेयक का कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। आप नेता आतिशी समेत वरिष्ठ नेताओं का आरोप है कि सरकार इस विधेयक के ज़रिए निजी स्कूलों को फ़ायदा पहुँचाने की कोशिश कर रही है। आप ने सवाल उठाया कि अगर यह विधेयक वाकई जनहित में है, तो सरकार ने इसे अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया।
विपक्ष के तीखे तेवरों से साफ है कि विधेयक पर सदन में जोरदार टकराव देखने को मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सत्र में सभी मुद्दों पर खुली चर्चा होगी। सत्र में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए जाएंगे। विधायक अशोक गोयल ग्रामीण समिति की पहली रिपोर्ट पेश करेंगे। साथ ही, विधानसभा अब पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों की उपस्थिति अब रजिस्टर में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय ई-विधान ऐप (NeVA) पर लॉगिन के जरिए दर्ज होगी।
What's Your Reaction?