मोहाली-राजपुरा रेल लाइन को मिली केंद्र की मंजूरी, फिरोजपुर से दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़-राजपुरा प्रोजेक्ट के लिए तीन साल की समय सीमा तय की गई है।
रेलवे ने पंजाब के लिए बड़ी घोषणा की है, दशकों से अटके मोहाली राजपुरा रेल लाइन प्रोजेक्ट को रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है, इससे मालवा क्षेत्र के लोगों का काफी फायदा होगा।
ये ट्रैक मोहाली, श्री फतेहगढ़ साहिब और पटियाला से गुजरेगा। राजपुरा मोहाली न्यू लाइन 18 किलोमीटर लंबी लाइन है, इस पर करीब 443 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़-राजपुरा प्रोजेक्ट के लिए तीन साल की समय सीमा तय की गई है। इस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार का भी पूरा सहयोग रहेगा, क्योंकि अभी जमीन अधिग्रहित की जानी है।
अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि इसके अलावा एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया, ये ट्रेन फिरोजपुर कैंट से चलकर बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। ये 486 किलोमीटर का सफर छह घंटे 40 मिनट में पूरा होगा, यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी।
What's Your Reaction?