दिल्ली से सोनीपत तक दौड़ेगी मेट्रो, CM सैनी ने PM मोदी का जताया आभार
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण पर 6230 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्य अगले चार साल में पूरा होने वाला है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियोजना के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी मिलने से अब दिल्ली हमारे हरियाणा प्रदेश के बीच मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। मेट्रो के जरिए दिल्ली से सोनीपत आना-जाना पहले से अधिक आसान हो जाएगा। हालांकि, पहले चरण में मेट्रो कुंडली तक आएगी। दरअसल, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण पर 6230 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्य अगले चार साल में पूरा होने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 12 साल से रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण का काम कागजों में ही उलझा हुआ था। इसके लिए इसी वर्ष जून में वित्त मंत्रालय के पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी। उस समय दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत छठे कॉरिडोर के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 1000 करोड़ रुपए की ग्रांट मंजूर की थी। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर का होगा, जिसमें 21 एलिवेटेड पर बनाए जाएंगे। मेट्रो का विस्तार होने से यह दिल्ली के मध्य से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पहला कॉरिडोर होगा।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद प्रदेश में मेट्रो का चौथा विस्तार किया जाएगा। मेट्रो रेल को रिठाला से नरेला तक लाया जाएगा, वहां से कुंडली के रास्ते नाथूपुर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिले में मेट्रो आने पर यहां से दिल्ली में नौकरी करने जाने वाले लोगों को फायदा होगा तो दिल्ली से सटे कुंडली और राई औद्योगिक क्षेत्र में रोजाना नौकरी करने आने वाले लोगों को भी बड़ा फायदा होगा।
ये बनेंगे स्टेशन
रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
केंद्र की ओर से मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने ₹6,230 करोड़ की लागत वाली दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियोजना के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है। इस निर्णय के लिए मोदी जी का हरियाणा के मेरे सभी परिवारजनों की तरफ से हार्दिक आभार। परियोजना के चौथे चरण में 26.463 कि.मी. मेट्रो रेल कॉरिडोर का निर्माण होगा, इससे दिल्ली और हमारे हरियाणा प्रदेश के बीच मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। मोदी सरकार नॉन-स्टॉप विकास के साथ ही प्रदूषण मुक्त परिवहन और सुगम, तीव्र व आरामदेह यातायात देने के लिए कटिबद्ध है।
What's Your Reaction?