पंजाब के सरकारी स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन, कैबिनेट के कई मंत्रियों ने लिया हिस्सा
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी इस मेगा मीटिंग के लिए मोहाली के फेज-3 बी 2 स्कूल ऑफ एमिनेंस में पहुंचे इस दौरान उन्होंने छात्रों व उनके परिजनों से मुलाकात की उन्होंने स्कूल में चल रही स्कीमों का जायजा भी लिया साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स की प्रतिभा को भी सराहा।
पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में आज एक साथ मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया गया इस मीटिंग में स्टूडेंट्स केअभिभावक के अलावा पंजाब सरकार के मंत्री और विधायक शिरकत कर रहे हैं जबकि खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नंगल के एक स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होंगे वहीं, सारी नई चुनी गई पंचायतों को भी PTM में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
बता दें कि पंजाब से सरकारी स्कूलों में आयोजित यह मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हो गई थी जिसमें प्रदेश की सरकार में मंत्री शिरकत कर रहे हैं इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर मोहाली के सोहाना स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स में पीटीएम में शामिल हुई हैं इस दौरान स्कूल में मेले जैसे माहौल था स्कूलों को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था वहीं, वहां पर खाने-पीने के स्टाॅल तक लगाए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी इस मेगा मीटिंग के लिए मोहाली के फेज-3 बी 2 स्कूल ऑफ एमिनेंस में पहुंचे इस दौरान उन्होंने छात्रों व उनके परिजनों से मुलाकात की उन्होंने स्कूल में चल रही स्कीमों का जायजा भी लिया साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स की प्रतिभा को भी सराहा।
वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा मोहाली के फेज-11 स्कूल ऑफ एमिनेंस, हरभजन सिंह ईटीओ स्कूल ऑफ एमिनेंस छेहरटा और जंडियाला गुरु, हरदीप सिंह मुंडिया स्कूल ऑफ एमिनेंस डेराबस्सी, लालजीत सिंह भुल्लर GSSS कुराली, डॉ. रवजोत अपने विधानसभा क्षेत्र में शिरकत करेंगे।
What's Your Reaction?