मास्टर सलीम ने पंजाबी सिंगर नच्छत्तर गिल से मांगी माफी, मजाक उड़ाने का वीडियो हुआ था वायरल
मशहूर गायक मास्टर सलीम, हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस और रोशन प्रिंस पर आरोप है कि उन्होंने एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान वरिष्ठ सिंगर नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया।
पंजाब म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर गायक मास्टर सलीम, हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस और रोशन प्रिंस पर आरोप है कि उन्होंने एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान वरिष्ठ सिंगर नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया।
तीनों कलाकारों ने नछत्तर गिल के एक दुख भरे गीत को बैकग्राउंड में चलाकर एक रील बनाई, जिसमें वे उनके सुरों की नकल करते हुए हंसते और तंज कसते नजर आए। यह वीडियो युवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो बाद में वायरल हो गया।
नछत्तर गिल ने जताई नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद सिंगर नछत्तर गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-
“आप सब अपनी अक्ल का जनाज़ा क्यों निकाल रहे हो। मैं मानता हूं कि आप मुझसे सीनियर और बेहतरीन गायक हो।”
उनकी इस पोस्ट के बाद मामला और तूल पकड़ने लगा। नछत्तर गिल के समर्थन में उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में सामने आए। सोशल मीडिया पर फैंस ने तीनों कलाकारों की आलोचना करते हुए लिखा कि तीनों अच्छे सिंगर हैं, लेकिन नछत्तर गिल भी एक उम्दा और अनुभवी कलाकार हैं। फैंस का कहना है कि किसी भी हाल में किसी साथी कलाकार का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाना गलत है।
मास्टर सलीम ने दी सफाई
मामला बढ़ता देख मास्टर सलीम ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे नछत्तर गिल का पूरा सम्मान करते हैं और अगर उन्हें वीडियो से ठेस पहुंची है तो वे दिल से माफी मांगते हैं।
मास्टर सलीम ने क्या कहा ?
“हम शूटिंग कर रहे थे। बैकग्राउंड में कोई नछत्तर गिल का गाना सुन रहा था। रिहर्सल के दौरान वह गाना वीडियो में आ गया। हमारा इरादा किसी का मजाक उड़ाने का नहीं था। नछत्तर गिल जैसा तो कोई गा ही नहीं सकता।”
किस वीडियो से शुरू हुआ विवाद ?
विवाद की जड़ बना वीडियो युवराज हंस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था। इसमें नछत्तर गिल का मशहूर गीत ‘साडी जान ते बनी है, तेरा हिस्सा हो गया’ बज रहा था। वीडियो के दौरान तीनों सिंगर शुरुआत और बीच-बीच में लंबे सुर लगाकर गाने की शैली की नकल करते नजर आए, जिसे लोग मजाक के तौर पर देखने लगे। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद युवराज हंस ने यह वीडियो अपने अकाउंट से हटा लिया।
यह भी पढ़ें : 10 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी...
What's Your Reaction?