दिल्ली के कई पोस्ट ऑफिस रहेंगे बंद
अगर आप 21 जुलाई को दिल्ली में पोस्ट ऑफिस से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो आपको एक दिन रुकना पड़ सकता है। डाक विभाग (India Post) ने 19 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि दिल्ली के कुछ प्रमुख पोस्ट ऑफिस 21 जुलाई (रविवार) को जनता के लिए बंद रहेंगे।
अगर आप 21 जुलाई को दिल्ली में पोस्ट ऑफिस से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो आपको एक दिन रुकना पड़ सकता है। डाक विभाग (India Post) ने 19 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि दिल्ली के कुछ प्रमुख पोस्ट ऑफिस 21 जुलाई (रविवार) को जनता के लिए बंद रहेंगे। इस दिन इन शाखाओं में कोई भी सार्वजनिक लेन-देन नहीं होगा, क्योंकि यहां के कंप्यूटर सिस्टम को नए सॉफ्टवेयर वर्जन APT 2.0 में अपग्रेड किया जा रहा है।
क्यों बंद हो रहे ये पोस्ट ऑफिस?
डाक अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली रीजन के 36 पोस्ट ऑफिस में सिस्टम अपग्रेड और नई APT (एप्लिकेशन) के इंटीग्रेशन का बड़ा काम होना है। इससे बैंकिंग समेत सभी डाक सेवाएं सिर्फ एक दिन के लिए ठप रहेंगी, ताकि नए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को पूरी तरह इन्स्टॉल और सत्यापित किया जा सके। इस फैसले का मकसद आने वाले दिनों में ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और ज्यादा स्मार्ट डिजिटल सेवाएं देना है।
What's Your Reaction?