'मन की बात' : PM मोदी ने की खेलो इंडिया की सराहना, बोले- जो खेलेगा...वही खिलेगा
उन्होंने इस खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से हुई बातचीत का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 125 वें संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में आयोजित खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स का जिक्र करते हुए इसकी सराहना की साथ ही उन्होंने इस खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से हुई बातचीत का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस संबोधन में महिला सशक्तिकरण का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं अब न केवल मजबूत हो रही हैं बल्कि वह आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की भी अपील की।
What's Your Reaction?