प्रयागराज महाकुंभ में बना ‘महारिकॉर्ड’, 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से भारत की इस प्राचीन परंपरा ने अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया है।

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ अब इतिहास रच चुका है जिसने धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है।
बता दें कि 50 करोड़ से अधिक की यह संख्या किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता बन गया है।
गौरतलब हो कि इस विराट समागम का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में केवल भारत और चीन की जनसंख्या ही यहां आने वाले लोगों की संख्या से अधिक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से भारत की इस प्राचीन परंपरा ने अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया है। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 11 दिन और बचे हैं आखिरी अमृत स्नान भी अभी बाकी है, जो महाशिवरात्रि पर होगा।
What's Your Reaction?






