सांसद कंगना रनौत की कोर्ट में पेशी, बुजुर्ग महिला किसान पर की थी आपत्तिजनक टिप्प्णी
फिलहाल कोर्ट ने उन्हें अगले 24 नवंबर 2025 को दोबारा से पेश होने का निर्देश दिया है।
हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मानहानि केस में बठिंडा कोर्ट में पेशी हुई। बता दें कि साल 2021 में जब किसान आंदोलन चल रहा था उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को लेकर विवादित बयान दिया था।
करीब 13 महीने सुनवाई चलने के बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था, हालांकि कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्होंने वहां से भी कोई राहत नहीं मिली थी।
फिलहाल कोर्ट ने उन्हें अगले 24 नवंबर 2025 को दोबारा से पेश होने का निर्देश दिया है।
What's Your Reaction?