सांसद अनुराग ठाकुर ने व्यापारियों के साथ की बैठक, GST की दरों में कटौती को लेकर केंद्र का जताया आभार
व्यापारिक संगठनों ने भी जीएसटी की दरों में कटौती करने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी कार्यालय दीप कमल में मंगलवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी की घटाई गई दरों को लेकर अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की।
इस मौके पर व्यापारिक संगठनों ने भी जीएसटी की दरों में कटौती करने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
बैठक के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की कर प्रणाली न केवल सरल हुई, बल्कि राजस्व संग्रहण में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई।
What's Your Reaction?