UP News: लखनऊ के गीता प्रेरणा उत्सव में शामिल हुए CM योगी, RSS प्रमुख मोहन भागवत भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में श्रीमद् भगवत गीता उत्सव में शामिल हुए। इवेंट के दौरान, उन्होंने RSS को जाति या पंथ से ऊपर उठकर सेवा करने की जगह बताया।
लखनऊ में आयोजित दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने श्रीमद भगवद गीता की शिक्षाओं और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा पर विस्तार से अपने विचार रखे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का सार उन 700 श्लोकों में निहित है जिन्हें श्रीमद भगवद गीता के 18 अध्यायों में संकलित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर सनातन धर्मावलंबी इन श्लोकों को जीवन का मार्गदर्शन मानकर उन्हें आत्मसात करने का प्रयास करता है। उनके अनुसार गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि धर्म और कर्तव्य के वास्तविक मार्ग की प्रेरणा है।
CM योगी ने 'जियो और जीने दो' का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा “जियो और जीने दो” का संदेश दिया है और अपनी आध्यात्मिक परंपरा के चलते कभी भी श्रेष्ठता का ढिंढोरा नहीं पीटा। उन्होंने कहा कि भारत ने हर आने वाले का स्वागत किया और उसे साथ लेकर चलने की संस्कृति विकसित की। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि भारत की भूमि को हमने सदैव धर्मक्षेत्र माना है - यहां तक कि युद्धभूमि में भी धर्म और कर्तव्य को सर्वोपरि रखा गया। उनके अनुसार, जहां धर्म होगा वहीं विजय संभव है; अधर्म को जीत कभी नहीं मिल सकती।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ बिल पर आया केंद्र सरकार का बयान...
सेवा के नाम पर लोग कर रहे सौदेबाजी
कार्यक्रम के दौरान RSS पर अपनी राय व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संघ बिना किसी जातिगत भेदभाव के सेवा कार्यों में जुटा रहता है। उन्होंने दावा किया कि RSS को किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से आर्थिक सहायता नहीं मिलती और वह पिछले सौ वर्षों से बिना किसी सौदेबाज़ी के समाज सेवा कर रहा है। योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि सेवा के नाम पर कुछ लोग सौदेबाज़ी कर रहे हैं और भारत की जनसांख्यिकीय संरचना को प्रभावित करने की कोशिशें भी की जा रही हैं।
What's Your Reaction?