भ्रष्टाचार मामले में ले. कर्नल दीपक शर्मा गिरफ्तार, घर से भारी मात्रा में कैश बरामद, नोट गिनने में CBI के छूटे पसीने
सीबीआई ने बताया कि तलाशी के दौरान उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के आवास से भी 10 लाख रुपये नकद सहित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर बेंगलुरु स्थित एक कंपनी से कथित तौर पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के घर से 2.23 करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुआ है।
बता दें कि ये मामला 19 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें ले. कर्नल पर आपराधिक साजिश और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। CBI के मुताबिक दुबई में स्थित एक कंपनी के इशारे पर 18 दिसंबर 2025 को 3 लाख रुपए की रिश्वत दी गई थी।
छापेमारी के दौरान दिल्ली में स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के घर से 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि के अलावा 2.23 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए, वहीं इस मामले में राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित 16 इन्फैंट्री डिवीजन आयुध इकाई (डीओयू) की कमांडिंग ऑफिसर के रूप में तैनात उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने बताया कि तलाशी के दौरान उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के आवास से भी 10 लाख रुपये नकद सहित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
What's Your Reaction?