पवित्र सावन महीने का आखिरी सोमवार, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इसलिए अगर आप बहराइच, बलरामपुर या गोंडा की ओर जा रहे हैं तो यात्रा से पहले रूट की जानकारी जरूर ले लें। सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सावन के चौथे सोमवार पर रविवार को रामनगर क्षेत्र में स्थित श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर की ओर जाने वाले बाराबंकी-बहराइच और लखनऊ अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। दोनों हाईवे पर केवल छोटे चार पहिया वाहनों को ही जाने दिया गया। सोमवार को भीड़ बढ़ने पर बहराइच हाईवे पर छोटे वाहनों पर भी अस्थायी रोक लगाई जा सकती है। इसलिए अगर आप बहराइच, बलरामपुर या गोंडा की ओर जा रहे हैं तो यात्रा से पहले रूट की जानकारी जरूर ले लें। सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सावन के हर सोमवार की तरह इस सोमवार के लिए भी पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर रखा था। रामनगर क्षेत्र में स्थित श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु मुख्य रूप से बहराइच हाईवे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे देखते हुए रविवार को ही बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर भारी वाहनों को रोक दिया गया था। शहर के रामनगर चौराहे पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने भारी मालवाहक वाहनों को रोककर वापस भेज दिया। इस मार्ग से बसों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई। वहीं, अयोध्या में सावन के मौके पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर पहले ही 9 अगस्त तक रोक लगा दी गई है।
यातायात प्रभारी रामजतन यादव ने बताया कि रविवार को पूरे दिन दोनों हाईवे पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहा। सोमवार को भीड़ और बढ़ी तो बहराइच हाईवे पर छोटे चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी रोका जा सकता है। यह प्रतिबंध बहराइच से बाराबंकी जाने वाले मार्ग पर भी प्रभावी रहेगा। बहराइच, बलरामपुर और गोंडा की ओर जाने वाले वाहनों को रेउसा और सीतापुर होते हुए भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?