पहलगाम हमले के बाद LG मनोज सिन्हा ने बुलाया जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Apr 25, 2025 - 15:47
 16
पहलगाम हमले के बाद LG मनोज सिन्हा ने बुलाया जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए। हमलावरों ने सैन्य वर्दी पहनकर, अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया और पीड़ितों को गोली मारने से पहले उनके नाम और धर्म पूछा था। इस बर्बरता के बाद देशभर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।

हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने राज्य की सुरक्षा स्थिति, शांति व्यवस्था और राजनीतिक दिशा को लेकर गंभीरता दिखाई। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया ताकि इस घटना पर चर्चा हो सके, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा सके और आगे की रणनीति पर विचार किया जा सके।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow